देहरा : डाडासीबा नंगल चाैक में स्कूटी हुई दुर्घटनाग्रस्त, दो जख्मी

विनायक ठाकुर । देहरा
पुलिस चाैकी डाडासीबा के अंतर्गत शनिवार देर रात एक स्कूटी का एक्सीडेंट होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार डाडासीबा के नजदीक नंगल चौक के करीब दो स्कूटी सवार सड़क पर गिरे हुए थे, अचानक कोई राहगीर उक्त स्थान से गुजरा तो उन्होंने देखा एक्सीडेंट हुआ है, जिस पर त्वरित कार्यवाई करते हुए आपातकालीन सेवा 108 को सूचना दी। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सिविल अस्पताल डाडासिबा पहुंचाया गया। घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सको ने टांडा मेडिकल कॉलेज टांडा के लिए रेफर कर दिया है।
बताते चलें बीती देर रात गांव नंगल चौक के पास दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी (डीएल-07-एससीजे2099) पर सवार विशाल व साहिल नामक दो व्यक्तियों को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल डाडासीबा व वहां से मैडिकल कालेज टांडा (कांगड़ा) का रैफर किया गया है। उधर, इस संबंध में चाैकी प्रभारी डाडासीबा सुरजीत कुमार सेब बात की गई, तो उन्होंने बताया मौके पर डाडासीबा पुलिस गई थी मामले की छानबीन की जा रही है।