ज्वालामुखी उपमंडल चिन्हित स्थानों पर लगाए जाएं सुरक्षा कैमरे : मुकेश कुमार

विनायक ठाकुर । ज्वालामुखी
ज्वालामुखी विधानसभा के तहत गुम्मर निवासी एवं समाजसेवी मुकेश कुमार ने कहा कि ज्वालामुखी उपमंडल में इन दिनों चोरी की बढ़ती वारदातों के मद्देनजर चिन्हित जगहों पर सुरक्षा कैमरे लगाने की मांग की है। मुकेश कुमार का कहना है कि स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि ज्वालामुखी में इतने चोरी के केस बढ़ गए हैं कि आम जनता का जीना त्रस्त हो गया है। समाजसेवी एवम सोशल एक्टिविस्ट मुकेश कुमार ने कहा कि बीते दिवस मझीन में जल शक्ति विभाग के पंप हाउस से मोटर चोरी कर ली जो की एक दुखद विषय है। ज्वालामुखी पुलिस इस पर त्वरित कार्यवाई करे ओर चोरों को जल्द हिरासत में लिया जाए। मुकेश ने कहा कि ज्वालामुखी उपमंडल के तहत मझीन, गुम्मर, सपडी, आधे दी हट्टी व भड़ोली इत्यादि जगहों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित करें, ताकि चोरी जैसी वारदातों पर लगाम कस सके।