धर्मशाला : सेवार्थ विद्यार्थी केंद्रीय विश्वविद्यालय इकाई ने किया झुग्गी-झोपड़ियों की बस्ती में वस्त्र वितरण

फर्स्ट वर्डिक्ट। धर्मशाला
समय-समय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विभिन्न आयामों के द्वारा समाज में योगदान देती रहती है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम सेवार्थ विद्यार्थी हिमाचल प्रदेश द्वारा पूरे प्रांत भर में वस्त्र वितरण कर रही है, समाज में कई ऐसे वर्ग है जिनके पास कपड़े खरीदने के पैसे भी नहीं होते हैं। सेवार्थ विद्यार्थी ने वस्त्रों को इकट्ठे करने तथा विस्तृत करने की शुरआत की है ,ताकि समाज को सेवा के प्रति जागरूक किया जा सके। इसी कड़ी में धर्मशाला बस स्टेंड के नज़दीक झुग्गी झोपड़यों में रहने वाले लोगों को वस्त्र विस्तृत किए गए, जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं, तथा शोधकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इसी बीच उनसे बातचीत करके पता चला कि वो और भी बहुत सारी समस्याओं से जूझ रहे हैं। केंद्रीय विश्वविद्यालय ABVP इकाई अध्यक्ष यश वर्मा जी ने कहा कि आगे भी सेवार्थ विद्यार्थी के माध्यम से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा, ताकि लोगों में सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ सके। साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला इकाई की धर्मशाला के लोगों से अपील करता है कि वो इन लोगों की सहयाता के लिए आगे आए।