जयसिंहपुर : महाविद्यालय में सात दिवसीय एनएसएस कैंप हुआ संपन्न

नरेंद्र डाेगरा। जयसिंहपुर
कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशिष्ठ शिविर का समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस विशिष्ट शिविर में मुख्य रामशीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार कॉलजी ने बच्चों को सात दिवसीय विशिष्ट शिविर को सफलता पूर्वक संपन्न करने के लिए धन्यवाद दिया। इस विशिष्ट शिविर में कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी स्वय सेवियों ने प्रस्तुत किए, जिनमें पल्लवी और सहेलियों ने सरस्वती बंदना, खुशी, पलक व कोमल आदि ने में प्रस्तुति दी तथा सुनैना ने नृत्य किया। इस समापन समारोह में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्षम अधिकारी प्रो. ओंकार चंद ने मुख्यातिथि एवं स्वय सेवियों का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में प्रो. रेनू डोगरा नविता देवी विजय, खुशी राम, भगत, संताेष, संजय, मुकेश व संगत उपस्थित रहे।