साेलन : रेस्ट हाउस सोलन में हुआ शाेक सभा का आयाेजन

फर्स्ट वर्डिक्ट। साेलन
भाजपा सोलन मंडल के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व प्रदेश प्रवक्ता एवं वरीष्ठ नेता स्व. नरदेव बड़ोला के देहांत के बाद आज भाजपा सोलन मंडल ने एक शोक सभा रेस्ट हाउस सोलन में रखी गई, जिसमें सोलन मंडल, जिला, प्रदेश पदाधिकारी व कार्यसमिति के सदस्य , मोर्चों प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व संयोजक के साथ स्व. नरदेव बडोला के परिवार से पुत्र गौरव बडोला व पुत्रवधु कविता बडोला शामिल हुए सभी ने स्व. बडोला को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
शोक सभा मे अध्यक्ष भाजपा मंडल सोलन मदन ठाकुर, पूर्व सांसद व अध्यक्ष हि. प्र. अनुसूचित जाती आयोग वीरेंद्र कश्यप, भाजपा हिमाचल उपाध्यक्ष व खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया, बघाट बैंक के उपाध्यक्ष व भाजपा मंडल सोलन के महामंत्री सजीव कुमार ने स्व. बडोला को श्रद्धा सुमन अर्पित करके भगवान से उनकी आत्मा की शांति व संतप्त परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की भगवान से कामना की अपने अपने वक्तव्यों में स्व. नरदेव बडोला के बीजेपी लिए योगदान का व्याख्यान करते हुए कहा की बडोला का स्वर्गवास होना पार्टी व उनके परिवार के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है, जिसे पुरा नहीं किया जा सकता। इस दुख की घड़ी मे समस्त बीजेपी परिवार शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ा है।