कुनिहार पहुंची विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की शौर्य रथ यात्रा
( words)

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के द्वारा आयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर के उपलक्ष्य में शौर्य रथ यात्रा का कुनिहार पहुंचने पर हिंदू संगठन व अन्य लोगों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। शौर्य रथ यात्रा कुनिहार बाजार में जय श्री राम के उद्घोष के साथ निकाली गई। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के दाडला खंड के डॉ. नर्व देश शर्मा, हिंदू संगठन के कैप्टन राकेश, सुभाष शर्मा, इंद्र पाल शर्मा, गोपाल शर्मा, महिंदेर शर्मा, विजय कुमार, गोपाल कृष्ण, कौशल्या कंवर, लायक राम भारद्वाज, अभिनव झांजी, हेमंत शर्मा, रामेश्वरी शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।