श्री हनुमान टिल्ला अर्की ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के लिए भेजा अंशदान
( words)

श्री हनुमान टिल्ला अर्की की ओर से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट अयोध्या के लिए ग्यारह हजार रू की राशि भेजी गई। टिल्ला के संयोजक ई.एल.आर.कौंडल ने बताया कि यह राशि सभी अर्की वासियों के सहयोग से एकत्रित राममंदिर के निर्माण हेतू एक छोटा सा योगदान है। उन्होने बताया कि यह राशि तुलसीदल के रूप में भेजे गए हैं ताकि अर्की वासियों पर भगवान राम का आशीर्वाद बना रहे।
ज्ञात रहे कि अर्की के वार्ड नं सात में ई.एल.आर. कौंडल की पहल से पहाड़ी पर हनुमान की प्रतिमा स्थापित की गई है। कौंडल ने बताया कि मंदिर के निर्माण में लोकनिर्माण विभाग के साथ साथ विशेषकर वन, जल शक्ति तथा विद्युत विभाग का भी विशेष सहयोग रहा।