श्री रेणुका जी: सनियो-दीदग स्कूल ने 'मेरी माटी, मेरा देश' के तहत रोपे पौधे
( words)

'माटी को नमन, वीरों को वंदन' थीम के तहत 30 तक अनके कार्यक्रम आयोजित करेगा स्कूल
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सनियो-दीदग द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 'मेरी माटी, मेरा देशÓ कार्यक्रम के तहत 'माटी को नमन, वीरों को वंदनÓ थीम को टैग लाइन बनाते हुए 9 से 30 अगस्त तक अनेक कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया है।
इसी क्रम में आज विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा ईको क्लब के द्वारा, एनएनएस कार्यक्रम अधिकारी विजेश पाल पुंडीर प्रवक्ता जीव विज्ञान, इंदु ठाकुर प्रवक्ता अर्थशास्त्र एवं विद्यालय के ईको क्लब के इंचार्ज अनिल कुमार तथा समस्त स्टाफ द्वारा प्रधानाचार्य श्याम सिंह के मार्गदर्शन में सभी स्वयं सेवकों, तथा अन्य विद्यार्थियों द्वारा, मेरी माटी,मेरा देश कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शपथ ली गई।
इसके उपरांत एनएनएस इकाई तथा ईको क्लब द्वारा संयुक्त रूप से 350 वान (ओक) प्रजाति के पौधे का रोपण किया गया।
इस कार्यक्रम में माटी को नमन, वीरों को वंदन थीम को चरितार्थ करते हुए, क्षेत्र के भारतीय सेना से सेवानिवृत्त युवा डिंपल ठाकुर तथा गांव सनियो दीदग के युवाओं ने ओर एसएमसी अध्यक्ष अजित पाल ठाकुर तथा विद्यालय के शिक्षकों टीजीटी कला प्रवीण ठाकुर, विक्रांत स्माइक (पर्यटन विभाग) ने भी पौधरोपण किया और राष्ट्र सेवा के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया।
प्रधानाचार्य एवं एसएमसी अध्यक्ष ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस इसी थीम के अंतर्गत बहुत हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जाएगा तथा इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा अनेक देश भक्ति और लोक संस्कृति से प्रेरित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।