श्री रेणुका जी : सिंगर अतिकांत वर्मा ने 'मेरा शिव' भजन किया लांच
( words)

पांवटा साहिब के एक निजी होटल में आज मशहूर गायक अतिकांत वर्मा ने अपनी टीम के साथ 'मेरा शिव' भजन की ग्रैंड लांचिंग किया, जिसमें पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग उन्हें आशीर्वाद देने पहुंचे।
प्रेस वार्ता कर अतिकांत वर्मा ने बताया की सावन का पवित्र माह चल रहा है, और काफ़ी लंबे समय अंतराल के बाद उनकी वापसी हुई, जिसमें उन्होंने महादेव का भजन गाकर शानदार कमबैक किया। अतिकांत वर्मा व डायरेक्टर अनुराग तोमर ने बताया की सावन का माह चला है शिव भक्तों को खासकर कांवड़ियों को संदेह की नजर से अब देखा जाता है। इतना ही नहीं भक्त भी अब यह मानते हैं कि भांग और धतूरा चढ़ाना उसका सेवन करना ही शिव भक्ति है, लेकिन ऐसा नही है क्योंकि आरंभ भी वही है और अंत भी इसलिए सकारात्मकता के साथ शिव भक्ति करें। इस भजन की शूटिंग पौड़ीवाला प्राचीन शिव मंदिर (नाहन ) में हुई है,जिसमें अतिकांत वर्मा ने अपनी आवाज़ दी है जबकि म्यूसिक ,मास्टरिंग और मिक्सिंग नवदीप धात्रा ने किया है। भजन के लिरिक्स विक्रम वर्मा जो की नाहन से उन्होंने लिखे हैं।
वहीं शृंगार -मोनू सिंह ने, जबकि स्पोंसर अतिकांत ज्वेलर्स ने किया है। अतिकांत वर्मा ने स्पेशल धन्यवाद विनय चौहान (नाहन), रिक्की टी गिफ्ट ट्रूलर, राहुल, हर्ष (गणपति टूर एंड ट्रेवलद्ध), युवराज सिंह, अजयपाल (रावण ) आदि को किया है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक किरनेश जंग ने अतिकांत और उनकी पूरी की उज्जवल भविष्य की कामना की, गायक अतिकांत वर्मा, विक्रम वर्मा, डायरेक्टर अनुराग तोमर, हर्ष कश्यप आदि मौजूद रहे।