निस्वार्थ समाज सेवा में लगी है भाई-बहन की ये जोड़ी

कुनिहार विकास खंड के अंतर्गत हाटकोट पंचायत के वरिष्ठ समाज सेवी भाई-बहन की जोड़ी क्षेत्र में निस्वार्थ सेवा के लिए जानी जाती है। डिफेंस लेखा विभाग से सेवा निवृत्त वरिष्ठ लेखा अधिकारी राजकुमार ने कुनिहार क्षेत्र में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले परिवारों व सफाई कर्मचारियों के परिवारों को खाने की राशन सामग्री वितरित की। तो वहीँ राज कुमार की शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त बहन पुष्पा मैडम भी कुनिहार जनपद में समय-समय पर मंदिरों स्कूलों व गरीबों के उत्थान के लिए निस्वार्थ भाव से आर्थिक योगदान देती रहती है। दोनों भाई-बहन ने लॉकडाउन के दौरान भी गरीब लोगों के लिए खाद्य सामग्री बांटी व जो आज भी अनवरत जारी है।
राजकुमार ने कहा कि जरूरतमन्दों की सहायता के लिए हर व्यक्ति को तैयार रहना चाहिए। जितना भी हो सके गरीबों की मदद करें। जन्म से कोई गरीब नही होता हालात व्यक्ति को गरीब बना देते हैं।