सिरमौर : बलबीर सिंह चौहान का ददाहू में एक दिवसीय कार्यक्रम

सात फ़रवरी को ददाहू क्षेत्र के सेनधार एवं धारती धार में लोगों की समस्याओं व क्षेत्र के विकास को लेकर एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याएं संझा की। सेन धार क्षेत्र के पनार में लोगो को बिजली की समस्या थी, जिसे बलबीर सिंह द्वारा तुरंत कार्रवाई अमल में लाते हुए क्षेत्र में नया ट्रांसफार्मर लगवाया गया। साथ ही ददाहू डिग्री कॉलेज की जमीन के जियोटेकिंग की एडवांस मनी के लिए निदेशक उच्च शिक्षा विभाग को निवेदन भेजा गया है। बैठक के दौरान बलबीर सिंह ने धारटीधार के काईला गावं में पेयजल पाइप लाइन के लिए जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता पावंटा साहिब को तुरंत एस्टीमेट देने के लिए कहा है। इस दौरान स्थानीय जनता ने बलबीर सिंह का धन्यवाद व्यक्त किया।