सिरमौर : छोग टाली के विद्यार्थियों ने किया नौणी विश्वविद्यालय का भ्रमण
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली छठी से 8वीं कक्षा तक के 50 छात्र-छात्राओं ने व्यवसायिक शिक्षा कार्यक्रम के तहत वानिकी एवं बागवानी विश्वविद्यालय नौणी का भ्रमण किया। इस भ्रमण दल का नेतृत्व प्रवक्ता राजनीति शास्त्र रामानंद सागर, कला स्नातक एकता धीमान, शारीरिक शिक्षक रामलाल सूर्या एवं संस्कृत स्नातक ललिता चौहान ने किया। विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता भूपेंद्र चौहान ने बताया कि विश्वविद्यालय के विस्तार शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक व अन्य वैज्ञानिकों ने बागवानी, कृषि व वानिकी से संबंधित व्यवसायिक विषयों को चुनने तथा उन विषयों के महत्व के बारे में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष देशराज ठाकुर एवं ग्राम पंचायत प्रधान अंजना ठाकुर ने कहा कि व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत की जा रही ऐसी गतिविधियों से ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थियों को अन्य क्षेत्रों को देखने तथा अपनी जिज्ञासा के संतोषजनक व प्रमाणिक जवाब खोजने का सुअवसर मिलता है। अभिभावकों ने सरकार से निवेदन किया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोग टाली में इसी सत्र से व्यवसायिक शिक्षा शुरू की जाए, ताकि विद्यार्थियों को घर-द्वार पर ही बेहतर व्यवसायिक शिक्षा मिल सके।
