सिरमौर: देवठना नानडी की लीला देवी की गौशाला पर मंडराया खतरा, सरकार से लगाई मदद की गुहार
( words)
जिला सिरमौर मंडल श्री रेणुका जी के विकास खड़ सगड़ाह ग्राम पंचायत देवामानल के गांव देवठना नानडी की निवासी लीला देवी की गौशाला लगातार हो रही बारिश के कारण गिरने की कगार पर है। बारिश से गौशाला के पास लगा ड़गा गिर गया है, जिससे गौशाला के क्षतिग्रस्त होने का खतरा बना हुआ है। लीला देवी ने पंचायत प्रधान, पंचायत सदस्य, सरकार व प्रशासन से मदद की लगाई गुहार लगाई है।
बता दें कि लगातार बारिश होने से गिरिपार क्षेत्र में खूब तबाही मची है। बारिश से आम लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई घरो के आगे भूस्खलन हुआ है, जिससे भवनों को खतरा पैदा हो गया है।
