सिरमौर : उप मुख्यमंत्री ने 12वीं कक्षा में मेरिट में आई वंशिका को किया सम्मानित

तीन दिवसीय बोगधार मेले में मंगलवार को उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उप मुख्यमंत्री द्वारा 12वीं कक्षा में प्रदेश भर में नौवां स्थान पाने वाली वंशिका को सम्मानित किया गया। बता दें कि गत महीने निकाले गए 12वीं कक्षा के रिजल्ट में नौहराधार की ग्राम पंचायत शामरा के गांव नाईचना की वंशिका ने साइंस स्ट्रीम में प्रदेश भर में 484 नंबर लेकर 9वां स्थान प्राप्त किया था।
वंशिका जिला सिरमौर के एसवीएन पब्लिक स्कूल नाहन की छात्रा है, जिनका सपना डॉक्टर बनने का सपना है। वंशिका की इस उपलब्धि के लिए ही उप मुख्यमंत्री ने उसे सम्मानित किया और कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। इस वर्ष बेटियों ने बोर्ड की कक्षाओं में डंका बजाया है। इस उपलब्धि के लिए मेला कमेटी बोगधार ने फैसला लिया था कि वंशिका को इस समारोह पर सम्मानित किया जाए, जिसके लिए वंशिका व उसके अभिभावकों को भी निमंत्रण दिया गया था। गौरतलब है कि वंशिका की दो बड़ी बहनों ने भी 12वी की कक्षाओं में 96% नंबर लिए थे। इस दौरान रेणुका जी के विधायक विनय कुमार भी मौजूद रहे।