सिरमौर : डीपीई संघ ने एडीपीओ अविनेश मल्होत्रा को दी विदाई

हिमाचल प्रदेश स्कूल डीपीई संघ जिला सिरमौर ने अविनेश मल्होत्रा एडीपीओ जिला सिरमौर (उच्च शिक्षा)की सेवानिवृत्ति पर दृष्टि गेस्ट हाउस दद्दाहू में विदाई समारोह का आयोजन किया। अविनेश मल्होत्रा पिछले 10 सालों से एडीपीओ जिला सिरमौर (उच्च शिक्षा) के पद पर कार्यरत थे। जिले से आए हुए विभिन्न वक्ताओं ने इस पल को यादगार बनाते हुएअपने विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि अविनेश मल्होत्रा के नेतृत्व में जिला सिरमौर स्कूल क्रीड़ा संघ (उच्च शिक्षा) ने खेलों के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश स्कूल डीपीई संघ ने अविनेश मल्होत्रा तथा उनके परिवार को सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह में हिमाचल प्रदेश स्कूल डीपीई संघ के राज्य उपाध्यक्ष कपिल मोहन, सिरमौर के अध्यक्ष दिनेश शर्मा, अध्यक्ष c&b शिक्षक संघ वीर सिंह ठाकुर ,कार्यकारी एडीपीओ जिला सिरमौर (उच्च शिक्षा) गुरदयाल सिंह,मधु पुंडीर, समरवीर कंवर, भाग सिंह, रणजोत सिंह खजान वर्मा, समेत जिला सिरमौर के सभी 7 जोनों से आए हुए 70 डीपीई मौजूद थे।