सिरमौर: पर्वतारोही बलजीत कौर की टीम ने चूड़धार से हटाया 35 किलो कूड़ा
( words)

पहाड़ों में इन दिनों हजारों की संख्या में पर्यटकों पहुंच रहे है और इससे हिमाचल को आमदनी भी हो रही है। इसके साथ ही यह भी एक सत्य है कि जितनी ज्यादा संख्या में पर्यटक पहाड़ों में पहुंच रहे है उतना ही ज्यादा कचरा भी साथ लेकर आ रहे हैं, अब इसे जागरूकता का आभाव समझे या जान पूछ कर किया जाने वाला कार्य।
प्रदेश के सभी स्थानों की भांति जिला सिरमौर के चूड़धार के लिए भी लोग लगातार पहुंच रहे हैं। लोग ट्रैक पर खान-पीने की वस्तुएं लेकर जाते हंै, लेकिन उसका कचरा साथ में वापिस न लाकर पहाड़ों पर ही फेंक देते हैं। इसके साथ ही स्थानीय लोग जो पहाड़ों पर दुकानें लगाते हंै वे भी अपनी दुकान के आसपास ही कूड़ा फेंक देते हैं। इससे न केवल प्रदूषण फैलता है, बल्कि पहाड़ों की सुंदरता पर भी दाग लगता है। प्रसिद्ध पर्वतारोही व हिमाचल की बेटी बलजीत कौर अपनी टीम के साथ चूड़धार ट्रैक पर पहुंची और उन्होंने शिरगुल देवता के दर्शनों के साथ पहाड़ों की सफाई भी की। इस दौरान बलजीत की टीम ने यहां से करीब 35 किलो कचरा एकत्र किया।
बलजीत कौर ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि जब भी लोग पहाड़ों पर जाते हैं और अपने साथ खाने पीने की वस्तुएं लेकर जाते हंै तो उन सभी का कचरा अपने साथ वापिस लेकर आएं। यदि पहाड़ों पर कचरा फेंका जाएगा तो इससे प्रदूषण के साथ पहाड़ों की सुंदरता भी खराब होती है। बलजीत ने चूड़धार के रास्ते और चूड़धार पर लगाई जाने वाली दुकानों के लोगों से भी आग्रह किया कि वे लोग भी अपनी दुकानों के आसपास कूड़ा न फैलाएं और लोगों को भी कूड़ा फेंकने से रोके और जागरूक करें।
बलजीत ने कहा कि इस बार हमारी टीम ने इस सुंदर पहाड़ी से 35 किलो कचरा एकत्र किया है, लेकिन अभी भी यहां और कचरा बाकी है, जिसके लिए हम आने वाले समय में एक और बड़ी टीम बना कर चूड़धार की सफाई करेंगे। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी इस कार्य में सहयोग की अपील की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ तस्वीरें सांझा कर यह जानकारी दी हैं।