सिरमौर: राजगढ़ के शचिंद्र नाथ शर्मा का इसरो में हुआ चयन
( words)

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जीआर मुसाफिर ने राजगढ़ के ग्राम पालू के शचिंद्र नाथ शर्मा के भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में चयन होने पर उन्हें व उनके परिजनों को बधाई दी है। जीआर मुसाफिर ने कहा कि शचिंद्र नाथ शर्मा का इसरो में चयन राजगढ़ के साथ-साथ जिला सिरमौर व पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की इस कठिन परीक्षा में शचिंद्र नाथ शर्मा ने देशभर में 25वां रैंक हासिल किया और उनकी इस उपलब्धी से पूरा प्रदेश गौरवान्वित हुआ है। जीआर मुसाफिर ने शचिंद्र शर्मा के उज्ववल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि वह भविष्य में भी इसी तरह बुलंदियो को छूते हुए परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन करे।