सिरमौर: सनियो दीदग स्कूल की शुभ्रा ने निबंध लेखन में पाया पहला स्थान, जीता एक लाख रुपये का इनाम
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सनियो दीदग की 12वीं कक्षा की कला वर्ग की छात्रा शुभ्रा चौहान ने डायमंड ऑफ हिमाचल संस्था के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता का आयोजन कुल्लू जिले के मनाली में 2 और 3 जुलाई को किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्रा को एक लाख रुपये का इनाम प्राप्त हुआ है।
इससे पहले राजगढ़ और शिमला में हुई प्रतियोगिताओं में भी छात्रा ने क्रमश: पंद्रह सौ तथा 15000 रुपये की इनामी राशि जीती है।
इस प्रतियोगिता के लिए विद्यालय की हिंदी प्रवक्ता सुमन पुंडीर ने छात्रा की तैयारी करवाई थी। 5 जुलाई को विद्यालय तथा एसएमसी द्वारा छात्रा को सम्मानित करने के लिए एक सम्मान एवं प्रोत्साहन समारोह का आयोजन किया गया।
इसमें ग्राम पंचायत प्रधान कल्पना चौहान, अनुशासन समिति के अध्यक्ष जयपाल, छात्रा के अभिवावक एवं अन्य परिजन भी उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम सिंह एवं सभी स्टाफ सदस्यों ने शुभ्रा को तथा उसके अभिभावकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी तथा अन्य विद्यार्थियों को भी ऐसे कार्यों के लिए प्रेरित किया। वहीं, छात्रा ने अपनी कामयाबी का श्रेय हिंदी प्रवक्ता सुमन पुंडीर सहित सभी अध्यापक -अध्यापिकाओं को दिया है।
