सिरमौर : यातायात मजिस्ट्रेट ने संगड़ाह में 45 वाहनों के काटे चालान
सोलन-सिरमौर के मोबाइल यातायात मजिस्ट्रेट युद्धवीर सिंह ने वीरवार को संगड़ाह गाड़ियों की चेकिंग कर वाहन चालकों पर शिकंजा कसा। उन्होंने यातायात नियमों (एमबीएक्ट) का उल्लंघन करने वाले 45 वाहनों के चालान काटे। दो घंटे की चेकिंग के दौरान मजिस्ट्रेट ने गाड़ियों में लगे प्रेशर होरन हूटर एवं अन्य खामियों का निरीक्षण कर गाड़ियों में लगे प्रेशर होरन हूटर एवं लाइटों पर लगाई गई रंगीन फिल्मों को उतरवाया दिया। मजिस्ट्रेट की इस कार्रवाही से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।
वाहन चालकों में इतना खौफ था कि चलाना की सूचना मिलते ही अधिकतर वाहन चालकों ने सांगड़ाह पहुंचने से पहले ही मार्ग में अपने वाहन खड़े कर दिए। इसके बाद संगड़ाह से जब मजिस्ट्रेट दादाहु की ओर रवाना हुए तो रास्ते में जाते हुए उन्होंने 8 अन्य वाहनों के चालान कर वाहन चालकों से करीब 53 हजार का जुर्माना वसूला। उन्होंने जिन वाहनों के चलान काटे उनमें निजी बसों के अलावा हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसे, बड़े ट्रक टिप्पर, व अन्य सभी छोटे बड़े वाहन शामिल थे।
