सिरमौर की दो बेटियों का नेपाल वॉलीबॉल लीग के लिए चयन

राजगढ़ क्षेत्र की दो महिला खिलाड़ियों का चयन नेपाल में होने वाली नेपाल महिला वॉलीबॉल लीग के लिए हुआ है । 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक होने वाली इस वॉलीबॉल लीग के लिए डिम्बर पंचायत की नाणु निवासी कप्तान सिंह की बेटी कुंजना ठाकुर व शिलांजी पंचायत की चाम्बीधार निवासी श्वेता ठाकुर पुत्री स्व0 रामस्वरूप का चयन हुआ है । नेपाल लीग में भाग लेने से पूर्व इन खिलाड़ियों ने एक माह तक चंडीगढ़ में प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया और वीरवार को नेपाल के लिए हवाई जहाज से रवाना हुई। गौर रहे कि नेपाल वॉलीबॉल लीग में दस देशों की महिला खिलाड़ी भाग लेंगी और इस प्रतियोगिता के लिए हर देश से तीन तीन खिलाड़ी चयनित किए जाते है । यह राजगढ़ के लिए ही नही बल्कि जिला सिरमौर व पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है कि पूरे राष्ट्र से चयनित 3 महिला खिलाड़ियों में से दो राजगढ़ क्षेत्र से सम्बन्ध रखती है। भारत से तीसरी चयनित खिलाड़ी पंजाब से है। यह दोनों खिलाड़ी पहले भी कई प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए देश विदेश में जा चुकी है। इन दोनों महिला खिलाड़ियों ने अपनी उपलब्धि का श्रेय कोच वन्दना ठाकुर को तथा अपने अभिभावकों को दिया। उनके चयन से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। वॉलीबॉल फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष पृथ्वी राज ठाकुर, जिला सिरमौर फेडरेशन के महासचिव भाग सिंह, राजेन्द्र चौहान सहित सभी सदस्यों ने दोनों खिलाड़ियों को नेपाल लीग ने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी ।