जयसिंहपुर : भाषण प्रतियोगिता में स्नेहा ने बाजी मारी
( words)

नरेंद्र डाेगरा। जयसिंहपुर
सड़क सुरक्षा क्लब' राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाल संघोल में सड़क सुरक्षा पर भाषण, पेंटिंग, निबंध प्रतियोगिता व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में 12वीं की स्नेहा प्रथम, 12वीं का विशांत द्वितीय स्थान तथा आशीष तृतीय स्थान पर रहे। प्रश्नोत्तरी में अमन 12वीं तथा अनवी 10वीं कक्षा प्रथम स्थान पर रहे। पेंटिंग प्रतियोगिता में रजत प्रथम, प्रिया द्वितीय तथा आंशिका तृतीय स्थान पर रहे। निबंध लेखन में शिपाली बारहवीं प्रथम, द्वितीय स्थान पर जिया दसवीं तथा तृतीय स्थान पर सुमित रहे।