सोलन : पाइनग्रोव स्कूल में ऑल इंडिया मेजर जगपाल मैमोरियल बास्केटबॉल टूर्नामेंट शुरू
( words)

पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में 11वां ऑल इंडिया मेजर जगपाल मैमोरियल बास्केटबॉल टूर्नामेंट प्रारंभ हो चुका है। उद्घाटन समारोह में एसडीएम कसौली गौरव महाजन बतौर मुखय अतिथि उपस्थित रहे। टूर्नामेंट में आर्मी पब्लिक स्कूल डगशाई, बिशप कॉटन स्कूल शिमला, डेली कॉलेज इंदौर, मेयो कॉलेज अजमेर, मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल अजमेर, द श्री राम स्कूल दिल्ली, स्ट्राबेरी फील्ड्स हाई स्कूल चंडीगढ़, द लॉरेंस स्कूल सनावर, द पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा, वैलहम बॉयज़ स्कूल देहरादून, वैलहम गर्ल्स स्कूल देहरादून और मेज़बान पाइनग्रोव स्कूल सोलन की टीमें भाग ले रही हैं।
टूर्नामेंट में आठ टीमें बॉयज़ की एवं छः टीमें गर्ल्स की हैं। कुल तीन पूल्स बनाए गए हैं। ‘पूल ए गर्ल्स’ में स्ट्राबेरी फील्ड्स हाई स्कूल चंडीगढ़, पाइनग्रोव स्कूल सोलन, द लॉरेंस स्कूल सनावर, मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल अजमेर, वैलहम गर्ल्स स्कूल देहरादून और द श्री राम स्कूल दिल्ली की टीमें आपस में भिड़ेंगी। ‘पूल ए बॉयज़’ में द लॉरेंस स्कूल सनावर, वैलहम बॉयज़ स्कूल देहरादून, मेयो कॉलेज अजमेर और बिशप कॉटन स्कूल शिमला की टीमें हैं। ‘पूल बी बॉयज़’ में डेली कॉलेज इंदौर, द पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा, आर्मी पब्लिक स्कूल डगशाई और पाइनग्रोव स्कूल सोलन हैं।
टूर्नामेंट के पहले दिन सभी मैच ‘गर्ल्स’ के खेले गए। खेले गए मैचों में पाइनग्रोव स्कूल सोलन नें स्ट्राबेरी फील्ड्स हाई स्कूल चंडीगढ़ को, वैलहम गर्ल्स स्कूल देहरादून नें द श्री राम स्कूल दिल्ली को, मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल अजमेर नें द लॉरेंस स्कूल सनावर को हराकर मैच में अच्छी शुरुआत की। दूसरे दिन समाचार लिखे जाने तक पाइनग्रोव स्कूल सोलन नें द लॉरेंस स्कूल सनावर को, वैलहम गर्ल्स स्कूल देहरादून नें मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल अजमेर को, आर्मी पब्लिक स्कूल डगशाई की बॉयज़ टीम नें डेली कॉलेज इंदौर की बॉयज़ टीम को, मेयो कॉलेज अजमेर की बॉयज़ टीम नें बिशप कॉटन स्कूल शिमला के बॉयज़ टीम को, पाइनग्रोव स्कूल सोलन के बॉयज़ टीम नें द पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा के बॉयज़ टीम को एवं स्ट्राबेरी फील्ड्स हाई स्कूल चंडीगढ़ के गर्ल्स टीम नें द श्री राम स्कूल दिल्ली के गर्ल्स टीम को हराकर मैच में बढ़त बना ली थी। अभी दो दिनों का खेल बाकी है। पाइनग्रोव स्कूल के कार्यकारी निदेशक कैप्टन एजे सिंह एवं प्रबंधन प्रमुख मिस समीक्षा सिंह नें सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और खेल को सच्ची भावना के साथ खेलने का संदेश दिया है।