सोलन: भाजपा सोलन मंडल ने लगाया रक्तदान शिविर

-200 से 250 युवाओं ने लिया भाग, 75 यूनिट ब्लड एकत्रित
आज भाजपा सोलन मंडल युवा मोर्चा सोलन के सहयोग से सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि खादी ग्राम उद्योग के पूर्व उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया रहे। वहीं, सोलन भाजपा अध्यक्ष मदन ठाकुर विशेष अतिथि रहे। गुलेरिया ने युवाओं से आह्वान किया कि रक्तदान महादान है, जिसमें युवाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, क्योंकि आपका रक्त किसी न किसी की जान बचा सकता है। रक्तदान शिविर में जिला भाजपा के महामंत्री भरत साहनी, वार्ड 9 के पार्षद शेलेंद्र गुप्ता, सोलन महिला मोर्चा अध्यक्ष विशाखा, प्रदेश युवा मोर्चा के प्रवक्ता भाई रोहित भारद्वाज, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष भूपेेंद्र ठाकुर, अरुण मेहता, अरुण ठाकुर, अमित भारद्वाज, दिग्विजय ठाकुर, विनोद ठाकुर, अमन हिमांशु, श्रीकांत, तुषार, राजेंद्र, दीवांशु श्रीकांत, विदांत मेहता, सोनी सिंह, विशाल व युवा मोर्चा सोलन मंडल का सहयोग रहा। इसमें 200 से 250 युवाओं ने सोलन मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष वैभव ठाकुर की अध्यक्षता में हिस्सा लिया और 75 यूनिट ब्लड डोनेट किया।