सोलन : एलआर शिक्षण संस्थान में लगाया रक्तदान शिविर

विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी सोलन के सौजन्य से एलआर शिक्षण संस्थान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और रक्तदान किया। शिविर में रक्तदान करने आए विद्यार्थियों को बताया गया कि रक्तदान शरीर के लिए लाभदायक है। रक्तदान तमाम बीमारियों से सुरक्षित रखता है।
शिविर में 40 यूनिट रक्त इकट्ठा हुआ। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि एसडीएम कविता ठाकुर ने कहा कि रक्तदान महादान है। समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए। वहीं, रेड क्रॉस सोसाइटी सोलन के अध्यक्ष कुल राकेश पंत ने कहा कि दान दिए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बच सकती है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग रक्तदान के बारे में कई शंकाएं फैलाते हैं और रक्तदान करने से डरते हैं] जबकि निसंकोच रक्त दान करना चाहिये। इस अवसर पर कॉलेज के डिप्टी डायरेक्टर हुसैन जैदी ने मुख्य अतिथि एसडीएम कविता ठाकुर, रेड क्रॉस, सोसाइटी की टीम मेडिकल टीम और रक्त दाताओं का शिविर में आने पर धन्यवाद किया और इस आयोजन के लिए फार्मेसी संस्थान की प्रिंसिपल डॉक्टर श्वेता अग्रवाल एवं उनकी टीम का भी धन्यवाद किया।