सोलन : सांई इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने वॉटरमेलन पार्टी का लिया आनंद

सांई इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में आज वॉटरमेलन-डे का आयोजन किया गया। लाल पोशाक में नन्हें मुन्ने बच्चों ने वॉटरमेलन पार्टी का आनंद लिया तो मौसमी फल तरबूज के मधुर स्वाद का आनंद भी लिया। स्कूल कोऑर्डिनेटर दमयंती ने कहा कि वैसे तो हम विद्यालय मे अन्य बहुत से दिवस मनाते हैं और सबकी अपनी अलग-अलग महत्ता हैं। मगर वाटरमेलन डे की अपनी अलग खासियत है। तरबूज गर्मियों के लिए कुदरत का दिया गया वरदान है। तरबूज में पानी की ज्यादा मात्रा पाई जाती है इसे खाने से तुरन्त एनर्जी मिलती है। तरबूज फाइबर और विटामिन ए, बी, सी का अच्छा स्रोत है। कार्यक्रम के अंत में सभी ने तरबूज का आनंद लिया। बच्चों को अपने आहार में फलों को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करने का यह एक अच्छा तरीका था, जो बच्चों के विकास और स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक है।