सोलन : यूरो किड्स स्कूल कोटलानाला में बच्चों ने देखा 'मैजिक शो'

यूरो किड्स स्कूल कोटलानाला में 'मैजिक शो' का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने मैजिक के साथ-साथ ज्ञान भी अर्जित किया। स्कूल के डायरेक्टर शोभित बहल ने मीडिया को बताया कि यूरो किड्स प्ले स्कूल में आज हैदराबाद के मशहूर जादूगर एचजी लय द्वारा एक मैजिक शो का आयोजन किया गया। शोभित बहल का कहना है की इस तरह की गतिविधियों के आयोजन से बच्चो में सीखने की क्षमता की बढ़ोतरी होती है। स्कूल परिसर में आज मैजिशियन द्वारा बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ बच्चों को ऑब्जरवेशन सीडिंग और मेमोरी स्किल्स की जानकारी लय द्वारा दी गई और साथ ही बच्चों को अनुशासन और टीम वर्क के बारे में बताया शोभित बहल का कहना है कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में सीखने की क्षमता और ज्यादा बढ़ जाती है और यूरोकिड्स समय-समय पर स्कूल परिसर में इस तरह की गतिविधियां करवाता रहता है। वानी, अराध्या, अनाया, युवराज, रियांश गजल, अनायशा, लोक्यम, भानिश आदरीति, सैरिक, सात्विक, रियांश, भानिश, आराध्य, युवान, गजल, आण्वी, वान्या, लाव्यांश, गुरनुर, तवीशा, प्रियल, आद्विक आदि बच्चों ने भाग लिया।