सोलन: गोयला बस स्टैंड व आस-पास की साफ-सफाई
( words)

गत दिवस युवा मोर्चा दून मंडल द्वारा ग्राम पंचायत गोयला में बस स्टैंड व इसके आस पास सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में चेयरमैन जिला परिषद रमेश ठाकुर, अध्यक्ष युवा मोर्चा दून मंडल सुरेंद्र ठाकुर, जिला सचिव राहुल शर्मा जी, एक्स प्रधान गोयला मोहन लाल, प्यारे लाल, भूपेंद्र, मुकेश, राहुल, राजेश, अमर सिंह, राम प्रताप, प्रेम लाल, राम स्वरूप, राम लाल बलोटा, शंकर लाल बलोटा, ज्ञान चंद, जयपाल, हरिचंद, चुहर सिंह, राम लाल, बलदेव, धर्म सिंह, जसवंत, संजय गुप्ता, रूप राम, पूर्ण चंद, नरेश, पखीरु राम, शेर सिंह, संत सिंह, ललित गुप्ता आदि ने भाग लिया।