सोलन : आशीर्वाद देने के बहाने 50 हजार की सोने की अंगूठी उड़ा ले गया ढोंगी बाबा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोलन की रहने वाली एक महिला ने सोलन थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि 7 सितंबर को जब वह अपनी ड्यूटी पर थी तो एक बाबा उनकी शॉप में आया और पैसे मांगने लगा। महिला ने उसे 5 रुपये दिए तो बाबा कहने लगा कि यह कम हंै। उसने 100 रुपये का नोट दिया, फिर बाबा ने आशीर्वाद के लिए इसके सिर पर हाथ रखा व संस्कृत में मंत्र पढ़ने लगा। महिला ने बताया कि उसे उस समय कुछ पता नहीं चला तथा बाबा जब वहां से चला गया तो उसके दाहिने हाथ की मीडल अंगुली में पहनी हुई सोने की अंगुठी गायब थी। अंगुठी की करीब 50000 रुपये है। शिकायत पर सोलन थाने में मामला दर्ज कर अन्वेषण शुरू किया गया और फरार बाबा के बारे में सभी थानों को सूचित किया गया। आरोपी बाबा सुखविंदर नाथ, निवासी संगरूर, पंजाब अपनी मोटरसाइकिल से फरार हो गया था, जिसे परवाणू पुलिस ने इंटरसेप्ट किया और इसे गिरफ़्तार कर सदर थाने में मुक़दमा चलाया गया है। आरोपी से चोरी की गई सोने की अंगूठी भी बरामद कर ली गई है।