सोलन: डॉ. शांडिल ने प्रभावित परिवार को दी 15000 रुपये की फौरी राहत
( words)

परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने आज डांगरी पंचायत के लावी घाट और गांव घट्टी का दौरा किया। उन्होंने यहां उस क्षतिग्रस्त मकान का दौरा किया, जहां पर बहुत बड़ा विशालकाय पत्थर बाथरूम पर अटका पड़ा है। मंत्री ने मौके पर अधिकारियों को जल्द से जल्द इसे तोड़ने के आदेश दिए। वहीं परिवार को फौरी तौर पर 15000 रुपये की नकद सहायता दी।