सोलन: डॉ. शांडिल कल सोलन के प्रवास पर

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल 4 जुलाई को सोलन के प्रवास पर आ रहे हैं। डॉ. शांडिल सुबह 11.00 बजे उपायुक्त कार्यालय सोलन में खंड विकास अधिकारी सोलन और कंडाघाट से संबंधित लंबित विधायक एवं खनन निधि के निपटान के बारे में एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री तदोपरांत खनन निधि से संबंधित खनन अधिकारी के साथ उपायुक्त कार्यालय सोलन में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। डॉ. शांडिल तत्पश्चात मुख्यमंत्री युवा खेल प्रोत्साहन योजना के संबंध में जिला खेल अधिकारी सोलन के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। स्वास्थ्य मंत्री इसके उपरांत सोलन विधानसभा क्षेत्र में आगंनबाड़ी भवनों से संबंधित उपायुक्त कार्यालय में समीक्षा बैठक करेंगे।