सोलन : 5 अप्रैल को होगा फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन

सोलन ज़िला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करवाया जा रहा है। यह जानकारी ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने दी।
उन्होंने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ज़िला की 50-अर्की, 51-नालागढ़, 52-दून, 53-सोलन (अ.जा.) तथा 54-कसौली (अ.जा.) में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की समय सारिणी जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यह पुनरीक्षण प्रथम अप्रैल, प्रथम जुलाई तथा प्रथम अक्तूबर की अहर्ता तिथि के आधार पर किया जाना है।
उन्होंने कहा कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 5 अप्रैल को किया जाएगा। यह ज़िला के सभी मतदान केंद्रों और निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों के कार्यालयों में उपलब्ध रहेगा। यहां इन सूचियों का निःशुल्क निरीक्षण किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि 5 से 20 अप्रैल तक संबंधित निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों (तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार) के कार्यालयों तथा संबंधित मतदान केंद्रों पर नियुक्त अभिहित अधिकारियों के समक्ष दावे एवं आक्षेप दाखिल किए जा सकेंगे। विभिन्न प्रकार के दावे व आक्षेप आवश्यकतानुसार निर्धारित प्रपत्र 6, 6 क, 7 व 8 पर किया जा सकेगा।
कृतिका कुलहरी ने कहा कि प्रथम अप्रैल, प्रथम जुलाई तथा प्रथम अक्तूबर की अहर्ता तिथि को 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण करने वाले सभी नागरिक मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के पात्र हैं। 5 अप्रैल से 20 अप्रैल तक प्रारूप-06 पर अपना आवेदन अग्रिम रूप में भी प्रस्तुत कर सभी पात्र नागरिक निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करवा सकते हैं।10 मई को मतदाता सूचियों का अंतिम रूप से प्रकाशन कर दिया जाएगा।