सोलन: ईएसआई परवाणू को एनएच से जोड़ने के लिए उठाए जाएं प्रभावी कदम : सुल्तानपुरी

परवाणू से कुमारहट्टी एनएच से जुड़े मुददों को लेकर धर्मपुर रेस्ट हाउस में विधायक कसौली विनोद सुल्तानपुरी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीसी सोलन मनमोहन शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में फोरलेन निर्माण के कारण लोगों को पेश आ रही समस्याओं व मांगों को लेकर परवाणू से लेेकर कुमारहट्टी तक के लोगों ने अपनी समस्याओं को अधिकारियों को सामने रखा। विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने कहा कि फोरलेन पर दुर्घटनाओं के मद्देनजर ईएसआई परवाणू को एनएच से जोड़ा जाना समय की मांग है, इसलिए इस दिशा में जल्द प्रभावी कदम उठाए जाएं। विधायक ने लोगों की मांग पर कामली से परवाणू रोड के मोड़ों को चौड़ा करने के लाेनिवि कसौली को भी निर्देश दिए। उन्होंने एनएचएआई को निर्देश दिए कि फोरलेन निर्माण के दौरान ग्रामीण रास्तों, पेयजल स्त्रोतों, बावड़ियों, हैंडपंप व लोगों की जमीनों को हुए नुकसान को जल्द दुरूस्त करें। फोरलेन निमार्ण से जहां ग्रामीणों की जमीनें धंस चुकी है, लेकिन उन्हें मुआवजा तक नहीं मिला है। एनएच पर ओवर ब्रिज, फुटपाथ, रिटेनिंग वॉल, शौचालयों, वर्षा शालिकाएं, चौराहों पर क्रॉसिंग की व्यवस्था आदि का प्रविधान न होने से दुर्घटनाओं का अंदेशा लगा रहता है। उन्होंने परवाणू, दत्यार, कोटी, जाबली, नंदे का थड़ा, सनवारा, धर्मपुर व कुमारहट्टी में फोरलेन के बाद लोगों को पेश आ रही समस्याओं के जल्द निराकरण करने के लिए भी एनएचएआई को निर्देश दिए। वहीं कुमारहट्टी के नजदीक सीसे स्कूल डगशाई को जाने वाले बच्चों की सुरक्षा के लिए भी विशेष व्यवस्था की जाए। परवाणू से कुमारहट्टी के बीच आबादी वाले कस्बों में सर्विस लेन की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उसके बाद उन्होंने लोगों की जनसमस्याओं को भी सुना और उनके निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में एनएचएआई शिमला से अचल जिंदल, एसडीएम कसौली गौरव महाजन, एसडीएम सोलन कविता ठाकुर, डीएफओ सोलन कुनाल अंगिरस, नायब तहसीलदार कसौली अशोक सराओ, बीडीओ धर्मपुर मुकेश कुमार, बीडीओ सोलन रजनी गौतम, लोनिवि कसौली के एक्सईएन रंजन गुप्ता, एसडीओ विशाल भारद्वाज, जलशक्ति विभाग धर्मपुर के एसडीओ भानू, कसौली ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, धर्मपुर पंचायत के पूर्व प्रधान महेश गुप्ता, अन्हेच के प्रधान मोहनलाल समेत अनेकों क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि व लोग मौजूद रहे।