सोलन : क्रिकेट मैच में बिजली बोर्ड ने प्रेस क्लब को दी शिकस्त

प्रेस क्लब और बिजली बोर्ड सोलन के बीच रविवार को एक क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। मुकाबले में बिजली बोर्ड ने प्रेस क्लब को पराजित किया। बिजली बोर्ड के कप्तान एक्सईएन राहुल वर्मा ने टॉस जीते पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिजली बोर्ड की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 241 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
जवाब में प्रेस क्लब की पूरे मुकाबले में कभी भी हावी नहीं दिखी। हालांकि टीम ने तेज गति से रन बनाए लेकिन लगातार गिरते विकेटों ने बाकी कसर पूरी कर दी। प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनीष शारदा ने बिजली बोर्ड टीम को बधाई दी और कहा कि इस तरह के आयोजन आगे भी जारी रहेंगे। इस तरह के मुकाबले न केवल स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभकारी है बल्कि दौड़ भाग भरी जिंदगी में आपसी मेल जोल के लिहाज से भी बड़ी भूमिका निभाते हैं।