सोलन : LR polytechnic संस्थान में विदाई समारोह आयोजित

LR polytechnic संस्थान में 13 जून को अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए दूसरे और प्रथम वर्ष के छात्रों ने विदाई समारोह आयोजित किया और समारोह में सभी छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और अपने हुनर से सबका मन मोह लिया। इसी दौरान संस्थान के निदेशक डॉ आर.के गुप्ता जी ने बच्चों को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। समारोह के मुख्य अतिथि उप निदेशक एडमिन और मार्केटिंग आदिल हुसैन और हुसैन जैदी रहे। सभी विभागों के प्रधानाचार्य और विभागाध्यक्ष भी समारोह की शोभा रहे। अंजली मिस फेयरवेल और आशीष मिस्टर फेयरवेल , शुभम मिस्टर पर्सनेलिटी, उर्वशी मिस पर्सनेलिटी रहे।
LR polytechnic की प्रधानाचार्य कंचन बाला जसवाल और पॉलीटेक्निक विभाग के अध्यापकों ने सभी का अभिवादन किया। प्रिंसिपल कंचन बाला ने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सभी सीनियर्स ने अपने बिताए सालो को याद करते हुए पॉलीटेक्निक विभाग के प्रति आभार प्रकट किया।