सोलन: साईं इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई राष्ट्रपिता की जयंती

-छात्रों ने क्लीन इंडिया, ग्रीन इंडिया थीम पर बनाए पोस्टर
साईं इंटरनेशनल स्कूल में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में कुछ बच्चों ने गांधी का रूप धारण कर सत्य और अहिंसा का संदेश दिया।
जूनियर विंग के बच्चों ने गांधी के तीन बंदर व चरखा वहीं सीनियर विंग के छात्रों ने अनेक प्रोजेक्ट बनाए, जिसमें क्लीन इंडिया, ग्रीन इंडिया थीम पर पोस्टर गतिविधि में प्रतिभाग कर गांधी जी से संबंधित चित्रों से सजाया। शिक्षिकाओं ने बच्चों को गांधी के तीन बंदरो के माध्यम से बुरा न देखो, बुरा न बोलो और बुरा न सुनो के द्वारा छात्र-छात्राओं को जागरूक किया।
वहीं, स्कूल प्रबंधक रमिंदर बावा ने बच्चों को अपने चारों ओर स्वच्छता का ध्यान रखने का संदेश दिया। इस दिन का सम्मान करने के लिए के छात्रों और शिक्षकों ने महात्मा के जीवन और शिक्षाओं को मनाने के लिए एक विशेष सभा का आयोजन भी किया।