सोलन: द एसवीएन स्कूल बडोरघाटी में मनाया फादर डे

द एसवीएन स्कूल बडोरघाटी में शनिवार को फादर डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी कक्षाओं के लिए फिल्मों का प्रदर्शन किया गया, जो बच्चों और पिता के आपसी प्रेम को दर्शाती हैं। सभी विद्यार्धियों ने इसमे बड़े उत्साह से भाग लिया। इसके तहत कक्षा पहली से पांचवीं को पीनोकियो व कक्षा छठी से दसवीं को डियर डैड फिल्म दिखाई गई। ये फिल्में एक पिता का अपने बच्चों के प्रति प्रेम, लगाव व त्याग दर्शाती हैं। प्रधानाचार्या उमा यादव ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों को ये फिल्में दिखाने का एकमात्र उद्देश्य उनके सामने उनके अभिभावकों के त्याग, संघर्ष व समर्पण भाव को दर्शाना है, ताकि वो हमेशा अपने माता-पिता का आदर करें और उन्हें समझेंं।