सोलन: फिलफोट फोरम के 'अभिनय-2023' का 6 जून को होगा आगाज

फिलफोट फोरम सोलन ऐसी स्वैच्छिक संस्था है, जो कला के माध्यम से प्रदेश व देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षण एवं बढ़ावा देने के लिए 37 वर्षों से सक्रिय रूप से कार्यरत है। संस्था की स्थापना 29 अप्रैल 1986 को की गई। इस का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, अखंडता, साक्षरता, समाज सेवा, हिमाचल प्रदेश की समृद्ध कला संस्कृति व सांस्कृतिक पुरातन परंपरा को संरक्षण, संवर्धन व प्रोत्साहित करना है I इसी क्रम को आगे बढाते हुए फिलफोट फोरम सोलन पिछले 34 सालों से अखिल भारतीय नृत्य, नाटक, संगीत प्रतियोगिता अभिनय का सफल आयोजन कर रही है I
हर्ष का विषय है कि परंपरा का अनुपालन करते हुए इस वर्ष संस्था द्वारा 35वां अभिनय-2023 का आयोजन 6 जून से 10 जून तक पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग हिमाचल प्रदेश की सहभागिता से किया जा रहा है, जिसमें हिमाचल प्रदेश के अलावा देश के विभिन्न राज्यों असम, मणिपुर, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा से 22 टीमों के लगभग 388 कलाकार प्रतिभागी होंगे। प्रतियोगिता का आयोजन भाषा एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा निर्मित बहुउद्देशिय सभागार, गांव कोठो (शामती, सोलन) के सभागार में आयोजित किया जाएगा I
प्रतियोगिता में 20 सामूहिक नृत्य, 56 एकल नृत्य व 34 एकल वाद्य यंत्र एवं गायन तथा 7 नाटकों का मंचन किया जाएगाI दिनांक 8 जून को शोभा यात्रा शूलिनी माता मंदिर से पुराने उपयुक्त चौक तक निकाली जाएगी, जिसमें विभिन्न राज्यों से आए रंगकर्मी पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित होकर कला का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल 6 जून को शाम 5 बजे करेंगे। 7 जून को सीपीएस संजय अवस्थी मुख्य अतिथि होंगे और 10 जून को शाम 5 बजे प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान द्वारा किया जाएगा।