सोलन : पाइनग्रोव स्कूल में जांचा 103 लोगों का स्वास्थ्य

पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर परिसर में गत 20 मई को महर्षि मार्कण्डेश्वर मेडिकल कॉलेज सोलन के अनुभवी विशेषज्ञों के तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सामान्य स्वास्थ्य संबंधी परामर्श, स्त्री रोग परामर्श, बच्चों के रोग के लिए परामर्श, दांतों के रोग के लिए परामर्श, आंख के रोग संबंधी परामर्श, ब्लड प्रेशर की जांच एवं शुगर जांच की सुविधाएं उपलब्ध कारवाई गई। इस शिविर में महर्षि मार्कण्डेश्वर मैडिकल कॉलेज सोलन के मेडिसन विशेषज्ञ डॉ. सौरया (S.R.) और डॉ. दीपीन्द्र (JR/PG), स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अलीजा पाल (Asstt. Prof.) और डॉ. सोनल बाबर (JR/PG), बाल चिकित्सा विभाग से डॉ. अंकुश सांगवान (S.R.) शिविर में उपस्थित रहे। नेत्र विभाग से डॉ. आरज़ू असाती (S.R.) और मिस साक्षी( Optometry) तथा दंत विभाग से डॉ. सृष्टि राणा (JR/PG) नें पूरे समय उपस्थित रहकर अपने-अपने विभाग से संबंधित मरीज़ों की जांच करके उपचार संबंधी निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध की।
इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में कुल 103 मरीज़ों की जांच की गई। महर्षि मार्कण्डेश्वर मैडिकल कॉलेज सोलन के सभी चिकित्सक प्रातः 11:30 से 4:00 बजे तक पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर के परिसर में उपलब्ध रहे। यह अपने आप में एक अनूठा प्रयास था जिससे अनेक लोगों को लाभ एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हुई | शिविर में पाइनग्रोव स्कूल धरमपुरके मैडिकल स्टाफ में से डॉ. कल्पना त्यागी, नर्स मिस मृदुल, नर्स मिस किम्मी, नर्स मिस निशा, शिविर की समन्वयक मिस वंदना वर्मा एवं मिस रंजीता भी उपस्थित रहीं।