सोलन : ड्रॉप रोबॉल में हिमाचल ने मिक्स डबल में जीता स्वर्ण पदक
( words)

12वीं सब जूनियर राष्ट्र स्तरीय ड्रॉप रोबॉल खेलकूद प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश ने मिक्स डबल में स्वर्ण पदक और सिंगल महिला में सिल्वर मेडल जीता है। वहीँ महिला ट्रिपल में भी हिमाचल ने सिल्वर जीता है। ऑलओवर महिला प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश को दूसरा और सुपर इवेंट एंड सिंगल में हिमाचल प्रदेश को कांस्य पदक मिला है। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश टीम के टेक्निकल निर्देशक धनीराम शर्मा ने दी और उन्होंने इस जीत के लिए प्रदेश के ड्रॉप रोबॉल के सभी लोगों को बधाई दी। वहीँ इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ड्रॉप रोबॉल फेडरेशन के महासचिव गोविंद सिंह चाइंक ने हिमाचल प्रदेश ड्रॉप रोबॉल के सभी पदाधिकारियों व खिलाड़ियों को बधाई दी है।