सोलन : साई इंटरनेशनल स्कूल में मनाया अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस

साई इंटरनेशनल स्कूल सोलन में आज अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया गया। इस दिवस की शुरुआत सभा से हुई, जिसमें बच्चों को अपने परिवार के बारे में अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का अवसर दिया गया। समूहों में छात्रों को अपनी तस्वीरों और उस पर चिपकाए गए नाम के साथ फैमिली ट्री बनाने के लिए कहा गया। इस दिन के महत्व को दर्शाने वाले चित्रों और उद्धरणों से बुलेटिन बोर्ड सजाए गए थे। शिक्षकों द्वारा यह संदेश देने के लिए मस्ती भरी गतिविधियां की गईं, जैसे फैमिली ट्री ,फोटो फ्रेम आदि। बच्चों को सिखाया गया कि परिवार एक पेड़ पर शाखाओं की तरह होता है, जो अलग-अलग दिशाओं में बढ़ता है फिर भी जड़ एक ही रहती है। यह छात्रों के लिए मस्ती और उत्साह से भरा दिन था और निश्चित रूप से उनके जीवन में एक यादगार दिन होगा। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन रमिंदर बाबा ने बच्चों को व स्टाफ को अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस की शुभकामनाएं दीं।