सोलन : कसौली इंटरनेशनल स्कूल सनवारा बना बास्केटबॉल चैंपियन

कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल (कीपस) सनवारा ने सेंटी मैरी कॉन्वेंट स्कूल कसौली में आयोजित मैरियन कप इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट जीत कर खेल क्षेत्र में बेहतरीन खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। यह जानकारी स्कूल के एमडी हीरा ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल कसौली द्वारा 22 से 24 मई तक मैरियन कप इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया। कीपस के खिलाडियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपनी खेल प्रतिभा को निखारने के लिए तैयारी की थी।
छात्रों ने कभी हार न मानने वाली टीम के रूप में खुद को लड़ने की भावना के साथ प्रतियोगिता में साबित किया। छात्र-छात्राओं ने अंडर-17 वर्ग के बास्केटबॉल टूर्नामेंट में भाग लिया था। कीपस के खिलाडियों ने पूरी प्रतियोगिता में बिना कोई मैच गंवाए विनर ट्रॉफी जीती। प्रतियोगिता का फाइनल मैच मेजबान सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल कसौली और कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा के मध्यम हुआ, जिसमें कीपस के खिलाडियों ने मैच में अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। स्कूल की टीम की इस उपलब्धि पर स्कूल के एमडी हीरा ठाकुर ने खिलाडियों व कोच को शुभकामनाएं दीं।