सोलन : 23 से 25 जून तक मनाया जाएगा मां शूलिनी मेला
( words)

जिला सोलन का ऐतिहासिक एवं प्रसिद्ध राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेला इस वर्ष 23 से 25 जून तक आयोजित किया जाएगा। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने यह जानकारी आज यहां इस संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। मनमोहन शर्मा ने कहा कि राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेला, सोलन जिला सहित सिरमौर और शिमला एवं आस-पास के क्षेत्रों के लिए विशिष्ट है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का यह प्रयास रहेगा कि यह मेला इस वर्ष न केवल पारम्परिक रूप से और बेहतर हो अपितु अपने आयोजन में पूर्ण रूप से सफल रहे। उन्होंने कहा कि मेले के सफल आयोजन के लिए सभी सरकारी व गैरसरकारी सदस्यों से सुझाव प्राप्त किए जाएंगे।