सोलन: हत्या के आरोप में नेपाली मूल का व्यक्ति गिरफ्तार

गांव बटेड़ में दो नेपालियों की आपस में हुई मारपीट में एक की मौत होने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक दाड़लाघाट थाने में 6 सितंबर को मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने मामले के बारे पूछताछ तो पाया कि नेपाली मूल के ये लोग पिछले करीब 2 महीने से गांव बटेड़ में मिट्टी के कच्चे मकान में रहते हंै। 6 सितंबर को जन्माष्टमी पर धर्मराज शराब पीने लगा। समय करीब 10 बजे जब ये लोग वापस आए तो इन्होंने देखा कि धर्मराज अचेत अवस्था में सोया हुआ था औऱ उसने बिस्तर के साथ ही उल्टी की हुई थी। उसके बाद इन्होंने अपने मालिक और प्रधान ग्राम पंचायत हनुमान बडोग को फोन किया। उन्होंने बताया कि धर्मराज की मृत्यु अधिक मात्रा में शराब पीने के कारण हुई है। इसके उपरांत पुलिस धर्मराज को मेडिकल करवाने हेतु अर्की अस्पताल ले गई। जहां पर धर्मराज को मृत घोषित कर दिया गया।
इसके उपरांत धर्मराज के शव को शव गृह में रख दिया गया। लाश का बारीकी से निरीक्षण करने पर उस पर मारपीट के निशान पाए गए। लाश को पोस्टमोर्टम हेतु आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया। 8 सितंबर को मृतक के भाई व अन्य परिजनों के सामने शव का गहनता से निरीक्षण किया गया तथा पाया गया कि मृतक की मृत्यु अत्यधिक मारपीट करने व स्ट्रैंगुलेट करने के कारण हुई है, जो संदिग्ध है।
मामले में जांच के दौरान पाया गया है कि 5 सितंबर की शाम को धर्मराज की साथी काली बहादुर से मारपीट हुई थी तथा 6 सितंबर को सुबह जब धर्मराज की तबीयत ज्यादा खराब हो गई तो वे लोग उसे उपचार हेतु प्राईवेट क्लीनिक धुंधन ले गए थे। धर्मराज की ज्यादा तबीयत खराब होने पर इसे बिस्तर पर लेटा दिया था। पुलिस को सूचना मिलने पर धर्मराज को परिजन उपचार हेतु अर्की अस्पताल ले गए थे, जहां पर धर्मराज को मृत घोषित किया गया था। जांच में पाया गया कि धर्मराज की मृत्यु काली बहादुर द्वारा मारपीट करने के कारण हुई है। पुलिस ने 8 सितंबर को काली बहादुर को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। मामले में आगामी जांच जारी है।