सोलन: साई इंटरनेशनल स्कूल में मार्स हाउस ने जीती इंटर हाउस क्विज
( words)

आज साई इंटरनेशनल स्कूल सोलन में कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए एक इंटर हाउस क्विज का आयोजन किया गया। इसमें चार अलग-अलग सदनों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बच्चों से खेल, साहित्य, गणित और विज्ञान और सामान्य ज्ञान के के प्रश्न पूछे गए। छात्रों ने सवालों के तेजी से जवाब देकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। यह प्रतिभागियों के लिए एक बहुत ही जानकारीपूर्ण और ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता थी। इसमें मार्स हाउस ने पहला और मून हाउस ने दूसरा स्थान हासिल किया।