सोलन : पाइनग्रोव स्कूल के मेधावी छात्रों ने नाम किया रोशन

पाइनग्रोव स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर सीबीएसई. की बारहवी की बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए सूबे में स्कूल का नाम रोशन किया है । स्कूल के 40 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है । बता दें की परीक्षा परिणाम में ह्यूमैनिटी में इर्तिका परवेज ने 98.2 प्रतिशत और विदूषी ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और कामर्स वर्ग में अनहदवीर सिंह ने 96.8, आदित मोहन गुप्ता 96.2, दिया चोपरा 96.2, पूजन 96.2 उत्कर्ष रांटा 96.2 अनुभूति मोहन 95.2 और आदित्य शर्मा ने 95.4,प्रतिशत अंक प्राप्त किए । विज्ञान वर्ग में अनन्य कालिया 93.8 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम आई। खास बात यह है की पाइनग्रोव स्कूल का कोई भी बच्चा फेल नहीं हुआ, और न ही किसी छात्र की कंपार्टमेंट आई है। सभी छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तर की सर्वाधिक अंक अंग्रेजी में 100, अर्थशास्त्र में 98, बिजनस स्टीडज में 99, आकांउटस में 95, साइकॉलजी में 99, राजनीति शास्त्र में 98 सोशियोलॉजी 100, हिन्दोस्तानी म्यूजिक 99, ललित कला में 100, गणित में 95, आईपी में 99, फिजिकल एजुकेशन में 100, भौतिक विज्ञान में 95, रसायन विज्ञान में 95 और जीव विज्ञान में 94 अंक प्राप्त किए है । इसके साथ ही कक्षा दसवीं का परिणाम भी शानदार रहा । अविन गुप्ता ने 96.2 और अनंत गुप्ता ने 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल के प्रधानचार्य ने छात्रों की इस शानदार उपलब्धि पर बच्चों के माता-पिता ने स्कूल को बधाई दी। स्कूल के हेडमास्टर कैप्टन एजे सिंह नेमेधावी छात्रों को बधाई संदेश देते हुए कहा कि वे आगे चलकर भी मेहनत करते हुए नए आयाम स्थापित करें ।