सोलन : पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सोलन जिले की उन सभी ग्राम पंचायतों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, जहां उप चुनाव आयोजित होना है। यहां जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने दी। कृतिका कुलहरी ने कहा कि इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। आदर्श आचार संहिता प्रथम अप्रैल से चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक लागू रहेगी।
उन्होंने कहा कि जि़ला के कुनिहार विकास खंड की ग्राम पंचायत धुन्धन, कोटली, बखालग, डुमैहर तथा समोग, कंडाघाट विकास खंड की ग्राम पंचायत मही, धर्मपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत कसौली गढ़खल, सोलन विकास खंड की ग्राम पंचायत काबाकलां तथा नालागढ़ विकास खंड की ग्राम पंचायत मलहैनी, कोईडी एवं बधोखरी में पंचायती राज संस्थाओं के लिए उप चुनाव आयोजित किया जाना है।
उन्होंने जि़ला के सभी उप मंडलाधिकारियों, तहसीलदारों और खंड विकास अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए हैं।