सोलन : पाइनग्रोव स्कूल में ओक और चिनार सदन ने जीती अंतरसदनीय क्रिकेट स्पर्धाएं

पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में 7 अप्रैल से चल रही अंतरसदनीय क्रिकेट स्पर्धाएं संपन्न हो गईं, जो कि दो कैटेगरीज़ में आयोजित की गई थीं। पहली कैटेगरी (जूनियर) में कक्षा 6-8 तथा दूसरी कैटेगरी (सीनियर) में कक्षा 9-12 के विद्यार्थी शामिल थे। चारों सदनों क्रमशः चिनार, देवदार, ओक और टीक के बॉयज की दोनों कैटेगरी में कुल 8 टीमें थीं। सभी मुकाबले नॉकआउट आधार पर खेले गए। जूनियर कैटेगरी के मुकाबलों में पहला मैच चिनार व देओदार सदन के मध्य खेला गया, जिसमें चिनार सदन नें पहले बल्लेबाज़ी करते हुए देओदार सदन को 7.4 ओवरों में 10 विकटें खोकर 49 रनों का लक्ष्य दिया। देओदार सदन की टीम 7.4 ओवरों में मात्र 39 रन बनाकर आलआउट हो गई और चिनार सदन ने फाइनल में प्रवेश किया।
इसी कैटेगरी के एक अन्य मैच में ओक सदन ने टॉस जीतकर टीक को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया। टीक सदन नें कुल निर्धारित 10 ओवरों में मात्र 1 विकट खोकर ओक सदन के लिए 57 रनों का लक्ष्य रखा। ओक सदन ने स्कोर का पीछा करे हुए 9 विकट से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया।
इस कैटेगरी का फाइनल मैच चिनार एवं ओक के मध्य खेला गया। चिनार ने टॉस जीता व बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया और 10 ओवरों में 6 विकट खोकर ओक के लिए 63 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। ओक सदन ने मात्र 6 ओवरों में 10 विकटों से मैच जीतकर इस कैटेगरी के विजेता का खिताब अपने नाम किया।
दूसरी कैटेगरी कक्षा 9-12 में चिनार सदन नें देओदार को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसी कैटेगरी में ओक सदन ने टीक को हराकर फ़ाइनल में अपने लिए जगह सुरक्षित की। इस कैटेगरी का फ़ाइनल मैच भी जूनियर कैटगरी की ही तरह चिनार एवं ओक के मध्य खेला गया जिसमें चिनार सदन नें ओक को हराकर विजयश्री का खिताब अपने नाम किया। हेड ऑफ़ स्पोर्ट्स मिस्टर सुरेंद्र मेहता ने जानकारी दी कि सभी मैच बीसीसीआई के नियमानुसार खेले गए। विद्यालय के कार्यकारी निदेशक कैप्टन एजे सिंह नें विजेता टीमों को हार्दिक बधाई दी।