सोलन : प्रेस क्लब सोलन के निर्माण को लेकर जल्द सीएम सुक्खू से मिलेंगे पदाधिकारी

सोमवार को प्रेस क्लब सोलन की मासिक बैठक का आयोजन प्रेसरूम में किया गया, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता क्लब के चीफ पैटर्न मुकेश कुमार और अध्यक्ष मनीष शारदा ने की। बैठक में फैसला लिया गया कि प्रेस क्लब सोलन के निर्माण को लेकर क्लब के पदाधिकारी जल्द सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलेंगे। बैठक के दौरान क्लब के सदस्यों को ट्रैक सूट वितरित किए गए। क्लब के सदस्यों ने नए डीसी मनमोहन शर्मा से भी मुलाकात कर शहर की समस्याओं के बारे में उन्हें अवगत करवाया।
क्लब की ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी मोहिनी सूद ने बताया कि मासिक बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा हुई है। वहीं, डीसी सोलन से प्रेस क्लब सोलन के निर्माण को लेकर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जो भी सहायता क्लब को प्रशासन से चाहिए, वह उन्हें मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब सोलन के निर्माण को लेकर भूमि का चयन किया जा चुका है और प्रेस क्लब का निर्माण जल्द हो इसको लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी मुलाकात की जाएगी। वहीं, आगामी दिनों में किन खेल गतिविधियों और अन्य सामाजिक कार्यो को लेकर क्या-क्या कार्य किए जाने है, इसको लेकर चर्चा की गई है। बैठक में महासचिव प्रताप भारद्वाज, वरिष्ठ पत्रकार सतीश बंसल, मनमोहन वशिष्ठ, भूपेंद्र ठाकुर, कीर्ति कौशल, संदीप शर्मा, मनीष, सौरभ शर्मा, मदन हिमाचली, ऋतु हांडा, भावना, मनोज, अमित, ललित, रोहित गोयल, जय ठाकुर, सुनील, विनोद व विशाल मौजूद रहे।