सोलन: लोहे की पाइपें चुराने के आरोप में एक गिरफ्तार

धर्मपुर पुलिस ने लोहे की पाइपें चुराने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2 अक्तूबर को तस्वीर सिंह निवासी राजौरी (जम्मू-कश्मीर) जो कि वर्तमान जिला सोलन के देंऊघाट में रह रहे हैं तथा निपरो कंपनी में बतौर सुपरवाइजर सेवाएं दे रहे हैं, ने थाना धर्मपुर में चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्हें गांव कोटला से मुकेश कुमार ने फोन कर बताया कि कोटला में इनके पाइपों के स्टोर से पाइपों को गाड़ी में लोड करने की आवाजें आ रही हैं।
मुकेश कुमार ने जाकर देखा कि ट्रक नंबर क्क९-्रञ्ज-2082 में कुछ लोग पाइपें लोड कर रहे हैं, जो उसे देखकर ट्रक को कुमारहट्टी की तरफ भगाकर ले गए। वह अपनी गाड़ी में सुल्तानपुर की तरफ गया और गांव लौहांजी के पास सामने से आ रहे ट्रक को रोका तो ट्रक में बैठे लोग उसे देखते ही भाग गए। इस ट्रक में स्टोर से चुराई गई कुल 255 लोहे की पाइपें लदी हुई थीं। उन्होंने 2 अक्तूबर को थाना धर्मपुर में चोरी का मामला दर्ज करवा दिया। वहीं, पुलिस ने मामले में तुरंत जांच कर आरोपी तारा चंद, निवासी जिला मंडी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी इससे पहले भी जिला कुल्लू में चोरी के 2 मामलों में संलिप्त रहा है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार किए गए आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा।