सोलन: पेट्रोल पम्प मालिक के साथ एक करोड़ की धोखाधड़ी, दो गिरफ्तार

धर्मपुर (सोलन) - पुलिस थाना धर्मपुर में एक गंभीर धोखाधड़ी का मामला पंजीकृत किया गया है, जिसमें एक पेट्रोल पम्प के मालिक की बीमारी का फायदा उठाकर उसके नाम पर झूठे दस्तावेज तैयार कर लाखों रुपये की हेराफेरी की गई। शिकायतकर्ता परस राम, जो डाकखाना देवठी, तहसील और जिला सोलन के निवासी हैं, ने 17 मई 2023 को पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायत दर्ज करवाई थी। परस राम ने बताया कि उन्होंने 1995 में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड से स्वीकृति प्राप्त कर "शान्ति फिलिंग स्टेशन" रड़ियाना सुबाथू खोला था। वर्ष 2020 में वे गंभीर रूप से बीमार हो गए थे और शिमला के IGMC में उपचाराधीन रहे। इस दौरान, उनका मित्र सुशील कुमार, जो इस पेट्रोल पम्प का संचालन देखता था, ने उनकी दो चेक बुक उनके नाम से बैंक खातों में जमा न कर, उन्हें अपनी को-ऑपरेटिव सोसाइटी में जमा कर लिया। इसके अलावा, सुशील कुमार ने उनके नाम पर झूठे दस्तावेज तैयार करके पेट्रोल पम्प में अपना 50 फीसदी शेयर होने का दावा किया। आगे की जांच में यह सामने आया कि सुशील कुमार ने उनके नाम से N.A.T.C.S. सुबाथू में खाता खोलकर झूठे हस्ताक्षर करके लोन लिया, जबकि परस राम ने कभी लोन के लिए आवेदन नहीं किया था। इसके अतिरिक्त, पेट्रोल पम्प की आमदनी को भी उक्त खाते में डायवर्ट किया गया और उससे राशि को अपने पी.एन.बी. खाते में ट्रांसफर किया गया।
जब श्री परस राम 2022 में पेट्रोल पम्प पर लौटे, तो उन्हें पता चला कि उनकी आमदनी में करीब 80 लाख रुपये की कमी है। एक और जांच में यह भी सामने आया कि करीब एक करोड़ रुपये की हेराफेरी हुई थी, जिसमें सोसाइटी के मैनेजर अमर लाल कश्यप भी शामिल था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सुशील कुमार और अमर लाल को 28 जनवरी 2025 को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी अब पुलिस हिरासत में हैं और मामले की जांच जारी है।